Loharu News : अंत्योदय परिवारों को सरकार की योजनाओं से वंचित नही रहने दिया जाएगा: वित्त मंत्री जेपी दलाल

0
128
Antyodaya families will not be deprived of government schemes: Finance Minister JP Dalal
जनता दरबार में जनसमस्याओं की सुनवाई करते वित्त मंत्री जेपी दलाल। फोटो
(Loharu News) लोहारू। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसी भी अंत्योदय परिवार को सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। गरीब परिवारों के लिए ढ़ाणयों में बिजली, पानी आदि लाइन ले जाने के लिए पैसे भी जमा करवाना पड़ा तो स्वयं करवाकर बिजली व पानी की व्यवस्था की जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा लोगों की समस्याओं के निदान हेतू प्रत्येक सप्ताह वे स्वयं जनता दरबार लगाकर समस्याएं सुनेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं के निदान व विकास कार्य में कोताही बर्दाशत नहीं की जाएगी। वित्त मंत्री जेपी दलाल सोमवार को लोहारू स्थित कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान जनता दरबार में 100 से अधिक समस्याओं की सुनवाई की और समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क, नाली, नहर, पुलिया निर्माण, बिजली खंबे हटवाने, ट्रांसफार्मर लगवाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित, मकान मरम्मत की गारंट दिलवाने सहित अन्य सामाजिक समस्याओं को सुना और समधान के लिए अधिकारियों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से भी कहा कि अधिकारी काम के प्रति जवाबदेह हों तथा निर्धारित समयावधि में विकास कार्य करवाएं जाएं। प्रत्येक सप्ताह लोगों की समस्याओं के निदान के लिए जनता दरबार लगाए जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि गउशाला के पास बंजारा जाति के परिवारों तथा गांव झुप्पा खुर्द के परिवारों को भी बसने के लिए प्लाट की भी व्यवस्था की जाएगी। जनता दरबार में ढ़ाणी सुरजा के ग्रामीणों ने बिजली की व्यवस्था करने की मांग की। इसी प्रकार से अलाउदीन पुर के ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर बदलने, ढ़ाणी मनसुख तथा कुशलपुरा के लोगों ने नहर पर पुलिया का निर्माण करने, झांझडा बास, लोहारू वासियों ने पेयजल की व्यवस्था करने, गांव झुप्पा खुर्द के नायक समाज तथा लोहारू गउशाला के बसे बंजारा जाति के लोगों ने 100-100 गज के प्लाट की मांग रखी। अन्य ग्रामीणों ने भी अपने शिकायत वित्त मंत्री के समक्ष रखी।

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाकर सुनी सैकड़ों समस्याएं

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि 16 जुलाई को महेंद्रगढ़ के केंद्रीय विश्वविद्यालय पाली में प्रदेश स्तरीय ओबीसी सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भारत के गृहमंत्री अमित शाह ओबीसी समाज को तोहफा देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ओबीसी समाज में सम्मेलन को लेकर खुशी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है और गरीबों को उनको पूरा हक मिलता रहेगा । उन्होंने कहा कि कल महेंद्रगढ़ में प्रदेश स्तरीय ओबीसी सम्मेलन को लेकर प्रदेश में ओबीसी समाज में खुशी की लहर है और गृहमंत्री अमित शाह ओबीसी समाज को तोहफा देंगे।  इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार, डीएसपी अशोक कुमार, बीडीपीओ धर्मपाल व विनोद सांगवान, एसएमओ चिकित्सक डॉ गौरव चतुर्वेदी, आरएफओ ओपी पिलानिया, एसडीओ अनिल गुप्ता, चानन मल, बीईओ विजय प्रभा, नप सचिव तेजपाल तंवर, अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं अनेक फरियादी मौजूद रहे।