नई दिल्ली। अब तक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 19 राज्यों ने लॉक डाउन कर दिया है। कल से हरियाणा में भी लॉक डाउन किया जाएगा। जबकि महाराष्टÑ में पहले लॉक डाउन किया था लेकिन लोगों के पूरी तरह से इसका पालन नहीं करने पर अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने घोषणा की कि अब महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया जा रहा है। जबकि पंजाब के सीएम ने सुबह ही कर्फ्यू लगाने का एलान किया था। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की हर संभव मदद करने का वादा किया। दिल्ली के सीएम ने कहा कि दिल्ली में लॉक डाउन कर दिया गया है लेकिन इसका पालन अब सख्ती से करवाया जाएगा। मंगलवार से बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि नियमों का पालन करें। मंगलवार से हम नियमों का सख्ती से पालन करवाएंगे। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों में रहें।’ कल से 25 की बजाय 50 फीसदी डीटीसी बसें सड़कों पर चलेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पूरी तरह से लॉकडाउन की घोषणा की गई है। 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। देश में अब तक 415 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। 23 लोग ठीक हुए हें जिन्हें छुट्टी दी गई है। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि देश में 12 प्रयोगशालाएं हैं, जिन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है। देशभर में इन 12 प्रयोगशालाओं के 15000 संग्रह केंद्र हैं।

-केन्द्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 25 मार्च से देश में किसी भी घरेलू यात्री विमान को परिचालन की अनुमति नहीं होगी। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। भारत पहले ही रविवार से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा चुका है।