Lockdown prevents 20 lakh corona infections and 54 thousand deaths: Central government: लॉकडाउन से 20 लाख कोरोना संक्रमण और 54 हजार मौतें रोकीं: केंद्र सरकार

0
393

नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया था। अब सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से 20 लाख कोरोना संक्रमण और 54 हजार मौतें रोकीं । केंद्रसरकार की ओर से कहा गया कि लॉकडाउन केकारण लगभग 80 प्रतिशत केस कुछ राज्यों में ही सीमित हैं। अस्सी प्रतिशत कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और दिल्ली से हैं। इससे यह कहा जा सकता है कि भारत में कोरोना संक्रमण सीमित क्षेत्र तक है। सरकार ने कहा है कि दो स्वतंत्र अर्थशास्त्रियों द्वार तैयार मॉडल से पता चलता है कि लॉकडाउन के कारम लगभग 23 कोविड-19 के केस और 68,000 मौतों को टाला गया है। केंद्र सरकार ने बताया कि पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन आॅफ इंडिया के अनुसार, लॉकडाउन के कारण लगभग 78,000 लोगों की जान बचाई गई है। केंद्र सरकार ने बताया कि जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तब देश में कोविड-19 मामलों की डबलिंग रेट 3.4 दिन थी जब, लेकिन वर्तमान में यह 13.3 दिन है।