Lockdown in the country – PM will address the nation tomorrow morning, may announce to increase the lockdown: देश मे लॉकडाउन- पीएम कल सुबह करेंगे राष्ट्र को संबोधित , हो सकता है लॉकडाउन बढ़ानेका एलान

0
230

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की महामारी से जंग जारी है। पीएम मोदी ने इससे लड़ने के लिए पहले ही देश में लॉकडाउन कर रखा है। पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसकी अवधि 14 अप्रैल तक थी। अब पीएम मोदी ने इस लॉकडाउन के संबंध मे जानकारी देने के लिए मंगलवार का दिन चुना है। मंगलवार यानी कल पीएम मोदी लॉकडाउन के अंतिम दिन इसेबढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं। पीएम मोदी मंगलवार (14 अप्रैल) की सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। बता दें कि पीएम ने लॉकडाउन के संबंध में शनिवार को अहम बैठक की थी। इस बैठक में कईराज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया था। ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने अनुरोध किया था कि दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया जाए, जिसके बाद से ही केंद्र इस मुद्दे पर विचार कर रही है। पीएम ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्य से चर्चा की थी। इस विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पीएम और अन्य सीएम मास्क ललगाकर ही बैठे थे। पीएम नेअपना मास्क गमछे से बना रखा था। उन्होंने अपनी संसदीय सीट काशी क ेलोगों का ेभी यही संदेश दिया था कि वह गमछे का ेही मास्क बनाकर पहने। सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों की भी राय ली है।गौरतलब है कि पीएम मोदी ने गत 24 मार्च को 2। दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसकी अवधि 14 अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली है। इससे पहले पीएम मोदी के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान करने की संभावना है।