Lockdown: Booking of flights closed till 30 April: लॉकडाउन: फ्लाइट्स की बुकिंग 30 अप्रैल तक के लिए बंद

0
281

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन चल रहा है। इस लॉकडाउन के कारण देश में इस समय ट,ेने, फ्लाइट, बसें और टैक्सी सबकुछ बंद पड़ा है। 24 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए देश मेंआने जाने की सभी सुविधाओं पर रोक लगी हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉक डाउन का एलान किया था जिसकी अवधि 14 अप्रैल तक है। इस बीच एयर इंडिया ने टिकट बुकिंग की तारीख को फिलहाल 16 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। एयर इंडिया ने कहा है कि 30 अप्रैल तक के लिए सभी इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। कंपनी का कहना है कि हम लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं। जबकि ट्रेनों को 14 अप्रैल से चलाए जाने की संभावना है। हालांकि अभी कोरोना संक्रमण के कारण रेल टिकट की बुकिंग 20 फीसदी से ऊपर नहीं हो रही है। यह स्थिति आगामी 30 अप्रैल तक बनी हुई है। भारत सहित विश्व में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यात्री ट्रेन के रद्द रखने की अवधि बढ़ाए जाने की पूरी संभावना है। रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार आगामी 15 अप्रैल की ई-टिकट की बुकिंग लगभग दो लाख हुई है। इसके बाद आगामी 30 अप्रैल तक यह आंकड़ा दो लाख तक नहीं पहुंच सका है। 21 व 22 अप्रैल को एक लाख 10 हजार के बीच ही टिकट की बुकिंग हुई है।