कन्नौज के कजियाना इलाके के घरों में सामूहिक नमाज पढ़ने की योजना के साथ ही छतों पर ईंट-पत्थर इकट्ठे कर लिए गए थे, ताकि अगर पुलिस रोकने आए तो उसपर हमला किया जा सके। हमलावरों ने महिलाओं को घरों के बाहर इसलिए बैठाया था, ताकि वे पुलिस के आने की जानकारी दे सकें। कन्नौज जिले में जुमे की नमाज अता करने के लिए जुटी भीड़ को हटाने गए पुलिसकर्मियों पर हुआ था जानलेवा हमला
नमाजियों ने पुलिसकर्मियों का गला दबाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की थी, जान बचाकर भागी थी पुलिस कजियाना इलाके में पुलिस पर हमले का षडयंत्र पहले से ही रच लिया गया था, घरों में जमा किए गए ईंट- पत्थर
वक़्त नहीं है? शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में जुमे की नमाज अता करने के लिए जुटी भीड़ को हटाने गई पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी हुई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस दौरान बिना अपनी जान की परवाह किए कोरोना के खतरे से लड़ रहे पुलिसकर्मियों का गला दबाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी। कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के पुलिसकर्मियों समेत कई स्थानीय पत्रकारों से बात की और असल हालात जानने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, कजियाना इलाके में पुलिस पर हमले का षडयंत्र पहले से ही रच लिया गया था। घरों में पहले ही सामूहिक नमाज पढ़ने की योजना के साथ ही छतों पर ईंट-पत्थर इकट्ठे कर लिए गए थे, ताकि अगर पुलिस आए तो उसपर हमला किया जा सके। पुलिस ने हमले के बाद जब ड्रोन से इलाके की जांच की तो यह चौंकाने वाली बात सामने आई।
मामले में 25 लोगों के खिलाफ नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी, सरकारी काम में बाधा, सेवन क्रिमिनल ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने 11 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.