चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार को सुबह 6 बजे से लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। बता दें कि 7 जिलों पानीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर, पंचकूला, सोनीपत और रोहतक में तो 22 मार्च को ही लॉकडाउन लगा दिया गया था तो बाकी राज्यों में भी इसको लागू करने के बारे में सीएम ने डिजिटल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोजमर्रा की जरूरत की चीजें पहले की तरह आसानी से मुहैया करवाई जाती रहेंगी। इसके अलावा उन्होंने इसको लेकर फंड रिजर्व की घोषणा की है, जिसमें खुद 5 लाख व विधायकों द्वारा एक माह का वेतन दिए जाने की जानकारी दी।