Lock down opened the way for the lovers couple’s wedding: लॉक डाउन ने खोला प्रेमी युगल के शादी का रास्ता

0
287

कानपुर। देश और दुनिया में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। इस महामारी ने हाजारों को अपने शिकंजे में जकड़ रखा है। जिससे ब चाव के लिए कईदेशों में लॉकडाउन किया गया है। भारत में भी लॉकडाउन किया गया है। जिसकी वजह से लोग इधर उधर नहीं जा सकतके है। रेल सेवाओं से लेकर बस और विमान सेवाएं भी बंद हैं। इस बीच पुलिस विभाग मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहा है। वहीं दूसरी ओर कानपुर पुलिस ने एक प्रेमी युगल की मदद कर उनकी शादी कराई साथ ही उनके परिजनों को भी समझा बुझा कर तैयार किया। दोनों के रिश्तें को मजबूत बनाते हुए थाने में ही उन्हें सात फेरे दिलाए गए। कानपुर जिले के चकेरी थाना अंतर्गत अहिरवा चौकी अंतर्गत बीबीपुर क्षेत्र के रहने वाला प्रमोद कुमार उर्फ गोलू पास में ही रहने वाली तान्या से प्रेम करता था दोनों ने शादी का भी निर्णय कर लिया था साथ ही दोनों बालिग भी है लेकिन परिजनों की नाराजगी के चलते शादी नही कर पा रहे थे कुछ दिनों पूर्व तान्या अपने घर से भाग कर गोलू के घर जा पहुँची जिसको ले कर परिजनों ने जाम कर बवाल काटा लॉक डाउन के चलते प्रमोद व तान्या इलाके से बाहर नही जा पाए जब मामला क्षेत्र के चौकी इंचार्ज के पास पहुँचा तो इंचार्ज विजय कुमार शुक्ला ने दोनों पक्षो को समझाते हुए में आज नव युगल को विवाह सूत्र में जोड़ दिया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन कराते हुए चौकी इंचार्ज अहिरवा ने चौकी में ही बने मंदिर में दोनों युगल को एक दूसरे से माला पहनाकर विवाह रस्म संपन्न कराई। वही लड़का और लड़की के परिजनों ने आपसी समझौता नामा पुलिस चौकी मे दे कर वर वधु को आशीर्वाद दिया ऐसे लॉक डाउन में पुलिस द्वार किए गए इस कार्य को स्थानीय लोगों द्वारा सराहा जा रहा है।