चंडीगढ़(आज समाज )। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने स•ाी जिलों के म्यूनिसिपल कमिश्नरों और अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरों को राज्य में चल रही स•ाी प्रगति अधीन विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने को कहा। म्यूनिसिपल •ावन में की मीटिंग दौरान स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार शहर निवासियों को बढिया नागरिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए लगातार काम कर रही है।
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से अलग- अलग योजनाओं जैसे कि 15वें वित्त कमीशन की बिना प्रयोग राशि, केंद्र सरकार की तरफ से स्पांसरड स्कीमों की बिना प्रयोग राशि और एसएनए खाते में बकाया फंडों बारे रिव्यू किया और अधिकारियों को आदेश दिए कि विकास कामों में गुणव्वता और पारदर्शिता को यकीनी बनाया जाये। स्थानीय निकाय मंत्री ने अधिकारियों के साथ 16 शहरी स्थानीय इकाईयों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों के लिए जगह और 49 शहरी स्थानीय इकाईयों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह की उपलब्धता बारे विस्तार में चर्चा की।
बलकार सिंह ने अधिकारियों को दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि जहां •ाी सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए जगह की चुनाव करने में दिक्कत पेश आ रही हो, वही जिला प्रशासन से तालमेल करके सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांटों के लिए योग्य जगह की चुनाव की जानी यकीनी बनाई जाए। कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि मुख्य मंत्री •ागवंत सिंह मान का नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का यह स्वप्न है कि शहर निवासियों को साफ सुथरा और प्रदूषण रहित वातावरण मुहैया करवाया जाये।
उन अधिकारियों को सख्ती के साथ कहा कि अपने अधीन आते क्षेत्र अधीन रोजाना की साफ- सफाई करवाई जानी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जरूरत अनुसार समय- समय पर सीवरेज की सफाई को •ाी यकीनी बनाया जाए ताकि •ाारी बारिश होने की स्थिति में सीवरेज ब्लाक हो कर गंदें पानी बाहर गलियों और सड़कें पर न आए।
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला:-मोहाली के साथ लगते गांव भागो माजरा के नवनियुक्त सरपंच गुरजंट…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…