मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्त वर्ष के दौरान जिला के 89 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने हेतू 64 लाख 75 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया है, जिसमें से 7 लाख 31 हजार रुपए अनुदान राशि है। गत जून माह के दौरान निगम द्वारा 49 युवाओं को 36 लाख 65 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 4 लाख 50 हजार रुपए अनुदान राशि है। उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा गत वित्त वर्ष के दौरान 89 युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 64 लाख 75 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया। निगम द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
एमएसवाई के 8 लाभार्थियों को 6 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया
जिला में वित्त वर्ष के दौरान पशुपालन के लिए 21 लाभार्थियों को प्रथम पशु के लिए 10 लाख 50 हजार रुपए, औद्योगिक क्षेत्र में 1 युवा को 1 लाख रुपए, अपना व्यापार शुरू करने के लिए 28 युवाओं को 24 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया। इसके अतिरिक्त एनएसएफडीसी योजना के अंतर्गत एमसीएफ के 31 लाभार्थियों को 23 लाख 25 हजार रुपए तथा एमएसवाई के 8 लाभार्थियों को 6 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया कि निगम द्वारा गत जून माह के दौरान 49 युवाओं को पशुपालन, व्यापार व एनएसएफडीसी योजना के तहत 36 लाख 65 हजार रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया, जिसमें 4 लाख 50 हजार रुपए अनुदान राशि है। गत माह के दौरान 4 युवाओं को प्रथम पशु के लिए 2 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इसी दौरान व्यापार क्षेत्र में 1 युवा को 1 लाख रुपये, अपना व्यापार शुरू करने के लिए 5 लाभार्थियों को 4 लाख 40 हजार रुपये, एनएसएफडीसी योजना के अंतर्गत एमसीएफ के 31 लाभार्थियो को 23 लाख 50 हजार रुपये तथा एमएसवाई के 8 लाभार्थियों को 6 लाख रुपये का ऋण प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत