- योजना के तहत बैंकों के माध्यम से 3 लाख तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है : जिला प्रबंधक राजकुमार
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विधवा महिलाओं को व्यक्तिगत कारोबार स्थापित कर स्वावलंबी बनाने के लिए हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से बैंकों के माध्यम से 3 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि योजना के तहत जिन महिलाओं की वार्षिक आय 3 लाख रुपए या इससे कम तथा जिनकी आयु 18 से 60 वर्ष है वह इस स्कीम की पात्र होंगी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न क्रियाकलापों बुटीक, सिलाई, कढ़ाई, ई-रिक्शा, मसाला अचार इकाइयां, खाद्य प्रसंस्करण, कैरी बैग का निर्माण, बेकरी व रेडीमेड गारमेंट इत्यादि तथा अन्य किसी भी कार्य जिसको करने में महिलाएं सक्षम हो उन सभी कार्यों के लिए ऋण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बैंक ऋण के ऊपर लगे ब्याज की प्रतिपूर्ति हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा सब्सिडी के रूप में अदा की जाएगी जिसकी अधिकतम सीमा 50 हजार रुपए व अवधि 3 वर्ष जो भी पहले होगी।
जिला प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए बस स्टैंड के पास हरियाणा महिला विकास निगम कार्यालय में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा
यह भी पढ़ें : जानिए बालों में नींबू लगाने के फायदों के बारे में
Connect With Us: Twitter Facebook