इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र :
अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी ने कहा कि आम व्यक्ति की आय बढ़ सके, इसी उद्देश्य से हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम द्वारा जरूरतमंदों को निगम के नियमानुसार ऋण दिया जाता है। जिनकी आय 1 लाख रुपए से कम है, उन्हें यह ऋण प्रदान किया जाता है ताकि उनकी आय बढ़ सके।
एडीसी अखिल पिलानी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत ऋण वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा लघु व्यवसाय योजना, हस्तकला व शिल्पकला योजना, सेवा क्षेत्र, उच्च शिक्षा हेतु ऋण योजना, कृषि व्यवसाय योजना, परिवहन व यातायात क्षेत्र आदि योजनाओं के अंतर्गत ऋण दिया जा रहा है। इसके अलावा व्यावसायिक व लघु उद्योग हेतु 25 लाख रुपए तक के ऋण दिव्यांग हेतु उपलब्ध करवाए जाते है। आमजन अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके, इसी उदेश्य से ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा आज 8 लाभार्थियों को 4 लाख रुपए का ऋण दिया गया है। इससे पहले 35 लाभार्थियों को ऋण दिया जा चुका है।
एडीसी ने गांव अमरगढ़ माजरा निवासी धर्मवीर, किशनपुरा निवासी दिपांशु, टिकरी निवासी कर्मचंद, शास्त्री मार्केट निवासी सरिता, मरचेहड़ी निवासी संजीव कुमार, भैरियां निवासी सुखदेव, पिपली निवासी हरजीत कौर और थानेसर निवासी राजेश कुमार को 50-50 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया। इस ऋण से वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर अपनी आय को बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि आप जिस कार्य हेतु ऋण ले रहे है, उसे संबंधित उद्देश्य में प्रयोग करें ताकि उस कार्य से आपको आय अर्जित हो और आपके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके तथा निगम की किस्तों की अदायगी समय पर की जा सके। इस मौके पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम के डीएम सुरजीत सिंह, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं विकास निगम की डीएम सरोज कुमारी, किरण, शशीकांत शर्मा, पूजा रानी, हरदीप सिंह सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें : नगराधीश ने दिए समस्याओं को जल्द निपटाने के निर्देश
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर…
Marco OTT Release: मलयालम भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मारको' इन दिनों दर्शकों के बीच…
पुलिस ने दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया Telangana Road Accident, (आज समाज), हैदराबाद: तेलंगाना…
निजी अस्पतालों में टीबी का इलाज करवा रहे मरीजों पर नजर रखी जाएगी Punjab News…