नई दिल्ली। भाजपा केवरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आणवाडी ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। पूर्व उप प्रधानमंत्री कोरोना की वैक्सीन दिल्ली एम्स अस्पताल जाकर लगवाई। बता दें कि कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण एक मार्च से शुरु हुआ है। दूसरे चरण की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीके की पहली डोज लगवाई। दूसरे चरण में साठ वर्ष से उपर के लोगों को इसमें वैक्सीन लगवाई जा रही है, इसकेअलावा गंभीर बीमारी का शिकार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, होम मिनिस्टर अमित शाह, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत तमाम दिग्गज हस्तियां अब तक कोरोना का टीका लगवा चुकी हैं। गौरतलब है कि 2009 में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाडी ने 2019 में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ा था। इससे पहले 2014 में वह गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनावी समर में उतरे थे।