Liver Test Camp Organized In Arya College : आर्य कॉलेज में हुआ लीवर जांच कैंप का आयोजन

0
151
Liver Test Camp Organized In Arya College
Liver Test Camp Organized In Arya College
Aaj Samaj (आज समाज),Liver Test Camp Organized In Arya College,पानीपत : बुधवार को आर्य पीजी कॉलेज में लायंस क्लब, पानीपत व आर्य कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई के संयुक्त तत्वावधान में फ्री लीवर चेक कैंप का आयोजन करवाया गया। कैंप में कॉलेज के 400 से भी अधिक विद्यार्थियों ने अपना लीवर चेक करवाया। कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर लायंस क्लब के प्रोजेक्ट मैनेजर व एन.डब्लू ओवरसीज ग्रुप के चेयरमैन नरेश सिंगला ने शिरकत की। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में लायंस क्लब, पानीपत के प्रधान नितेश मित्तल, महासचिव अमित जिंदल, कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज सिंगला, लीवर विशेषज्ञ डॉक्टर आर पी जिंदल, अतुल मित्तल, अश्वनि मित्तल, डॉ. अजय गर्ग, गगन कंसल व नवीन गुप्ता ने शिरकत की। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगला व कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत कर अभिनंदन किया व कैंप के सफल आयोजन के लिए लॉयंस क्लब,पानीपत व कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता, डॉ. मनीषा डुडेजा समेत पूरी टीम को बधाई दी।

निरोगी काया ही हमारा सबसे बड़ा धन

मुख्य अतिथि नरेश सिंगला ने बताया निरोगी काया ही हमारा सबसे बड़ा धन है। स्वस्थ शरीर के साथ ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने कहा की हमे सांसी समय पर अपने उत्तम स्वास्थ्य के लिए समय समय पर शरीर की जांच करवाते रहना चाहिए। साथ ही कैम्प में लिवर विशेषज्ञ डॉक्टर आर पी जिंदल ने भी शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को लिवर संबंधित विभिन्न विषयों से अवगत करवाया। उन्होंने ने अपने संबोधन में बताया की कैसे हम सब अपनी रोजमर्रा की जिंदगी मे अपने लीवर को स्वस्थ रख सकते है। साथ ही उन्होंने बताया कि अपने लिवर को स्वस्थ रखने के लिए के लिए अपने खाने-पीने का किस प्रकार से ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया।

समय-समय पर अपने शरीर की जांच करवाते रहे

साथ ही रचित सिंगला और उनकी पूरी टीम ने लाइव चिकित्सा के नए उपकरणों के माध्यम से कैंप में पहुंचे सभी लोगों की जांच की। जिसकी चंद मिनटों में ही उन्हे रिपोर्ट दे दी गई। यह जांच मोटापा, मधुमेह व हाई ब्लड प्रेशर के लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी है। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा हम तभी अपना और अपने देश का विकास कर सकते हैं जब पूर्ण रूप से मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं। वर्तमान समय में हमारे खान-पान में बहुत ज्यादा बदलाव आ गया है, वहीं दूसरी तरफ हम अपने कार्यों में इतने व्यस्त हो गए हैं की हम अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की तरफ ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। जिससे हम जल्दी ही कई प्रकार के रोगों से ग्रस्त हो जाते हैं। इसके लिए जरूरी है कि हम समय-समय पर अपने शरीर की जांच करवाते रहे। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।