Liver Health: बॉडी को स्वस्थ और हेल्थी बना के रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि लिवर हेल्थ ( Liver Health) के उपर ध्यान दिया जाए। लिवर ह्यूमन बॉडी का सबसे बड़े डाइजेस्टिव ग्लैंड में से एक है। खाने को डाइजेस्ट करने से लेकर बॉडी को डिटॉक्स करने तक लिवर बॉडी के अलग अलग फंक्शन को परफॉर्म करता है।
बीते कुछ समय से खराब हैबिट्स और लाइफस्टाइल के कारण लिवर से जुड़ी हेल्थ प्रोब्लम तेजी से बढ़ती जा रही है। अधिक तेल मसाला युक्त भोजन, जंक फूड और फास्ट फूड का जरूरत से ज्यादा सेवन लिवर की सेहत पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इन सब से फैटी लिवर, लिवर फेल और लिवर कैंसर के जैसी कई सारी गंभीर समस्यायों का खतरा बढ़ सकता है।
जरूरत से ज्यादा किसी भी चीज का सेवन शरीर को हानि पहुंचा सकता है। फिर वो शुगर हो या नमक, ये दोनों ही चीजें अनहेल्थी होती हैं। ज्यादा साल्ट के सेवन से लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा दो गुना अधिक बढ़ सकता है। इसलिए नमक के ज्यादा सेवन को अवॉइड करें।
अधिक मात्रा में रिफाइंड शुगर का सेवन लिवर हेल्थ ( Liver Health) के लिए अत्यधिक हानिकारक साबित हो सकता है। इसके अलावा शुगर के ड्रिंक्स भी लिवर के दुश्मन मानें जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि कुकीज, कैंडी, सोडा के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए।
अल्कोहल को लिवर का सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है। ऐसे में ज्यादा मात्रा में शराब के सेवन से लिवर से जुड़ी कई दिक्कतें उत्पन्न हो सकती हैं। शराब के सेवन से इंफ्लेमेशन, सेल डेथ का खतरा दो गुना ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसी स्थिति में लिवर डैमेज और कैंसर के जैसी गंभीर बीमारी का खतरा दो गुना अधिक बढ़ जाता है।
कोशिश करें कि जितना हो सके अनहेल्थी और जंक फूड से दूरी बना के रखनी चाहिए। क्योंकि इसका असर लिवर हेल्थ के उपर खराब पड़ता है। फैटी लिवर का खतरा बढ़ता है, इसलिए कार्बोनेटेड ड्रिंक और प्रोसेस्ड फूड को खाने से बचें।
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…