Liver health: लिवर सिरोसिस के लक्षण, कारण

0
290
Liver health

Liver health: लिवर सिरोसिस, लिवर पर होने वाला एक स्थायी घाव है, जो आपके लिवर को नुकसान पहुंचाता है। इस स्थिति में लिवर से जुड़े कार्य काफी ज्यादा बाधित होते हैं। लंबे समय तक लिवर से जुड़ी समस्याओं को इग्नोर करने के लिवर डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती है। लिवर सिरोसिस होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिसमें शराब और ड्रग्स, संक्रमण का हमला और मेटाबॉलिज्म सबसे आम कारणों में से एक है। लिवर सिरोसिस होने की स्थिति में शरीर में कई तरह के लक्षण दिखते हैं, जिसमें कुछ हिस्सों में दर्द होना भी शामिल है। आइए इस लेख में जानते हैं लिवर सिरोसिस के आखिरी स्टेज में किन हिस्सों में होता है दर्द?

पसलियों में दर्द

लिवर सिरोसिस की स्थिति में मरीजों की पसलियों में दर्द हो सकता है। दरअसल, हमारा लिवर पसलियों के बीच में स्थित होता है। ऐसे में लिवर में अगर किसी तरह की दिक्कत हो जाए, तो पसलियों पर इसका असर पड़ता है। इस स्थिति में पसलियों में काफी दर्द हो सकता है।

पीठ में दर्द

लिवर में खराबी होने पर पीठ में दर्द हो सकता है। पीठ में असहनीय दर्द होने पर मरीजों को डॉक्टर के चेकअप कराने की जरूरत होती है, ताकि समय पर इसका इलाज शुरू हो सके। वहीं, लिवर डैमेज जैसी स्थिति से बचा जा सके।

पेट के दाएं ओर ऊपरी हिस्से में दर्द

लिवर सिरोसिस होने पर मरीजों के पेट के दाएं और ऊपरी हिस्से में काफी सहनीय दर्द हो सकता है। इस तरह के लक्षणों को अधिकतर लोग इग्नोर करते हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है। अगर आपको ऐसे संकेत नजर आए, तो तुरंत अपने डॉक्टर डॉक्टर से सलाह लें।