Aaj Samaj (आज समाज),Adarsh Ek Vishwas Society,पानीपत : बोगेनविलिया अस्पताल में आदर्श एक विश्वास सोसायटी के द्वारा बुधवार को लिवर फाइब्रोस्कैन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 71 मरीजो ने अपने लिवर की जांच करवाई डॉ वरुण आर्य ने बताया कि आजकल के गलत खानपान से काफी लोगों को लीवर से संबंधित बीमारियां हो रही है जो कि आगे जाकर कैंसर का रूप ले लेती है। डॉ वरुण आर्य ने बताया कि लिवर से संबंधित बीमारियों की रोकथाम के लिए जंक फूड ,शराब का सेवन व तली हुई चीजों का सेवन ना करके उचित व्यायाम सैर को प्राथमिकता देनी चाहिए। आदर्श एक विश्वास से नवीन मुंजाल ने बताया कि ये सोसायटी द्वारा लगाया गया 52वां कैम्प है, जिसमे लिवर फाइब्रोस्कैन बोगेनविलिया अस्पताल में किया गया, जिसमें डॉ वरुण आर्य ने मरीजो के लिये निशुल्क ओपीडी रखी गई। इस अवसर पर सिद्धार्थ, ज़ोया, उमा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।