Liver Damage Sign And Symptoms: इन दिनों लोगों की डाइट और खान पान में तेजी से काफी सारे बदलाव देखें जा रहे हैं। इन बदलाव का इफेक्ट लोगों की बॉडी के उपर भी देखने को मिलता है। इन बढ़ती समस्यायों में एक मुख्य समस्या और है Liver की समस्या। यदि समय रहते इसका इलाज नहीं करवाया जाता है तो Liver Damage होने से कोई भी नहीं बचा सकता है। इसलिए जल्द से जल्द इसकी पहचान कर और देख रेख किया जाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

हमारी बॉडी बीमारी से पहले कई तरह के संकेत देना शुरू कर देती है। लिवर डैमेज होने से पहले भी शरीर में कई तरह के साइन दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में यदि आपको भी अपनी आंखों या इसके आस पास के जगहों पर कुछ इस तरह के संकेत नजर आते हैं, तो इसे अनदेखा या नजर अंदाज करने कि भूल या गलती न करें।

आंखों के नीचे काले घेरे हो जाना

वैसे तो आंखों के नीचे काले घेरे होना कोई बड़ी बात नहीं है, ये एक आम समस्या हो चुकी है। खराब खान पान और लाइफस्टाइल या अनिद्रा की समस्या का शिकार हो जाने के कारण भी आंखों में काले घेरे होने लगते हैं। लेकिन इन सब के अलावा ये लिवर के डैमेज होने या खराब फंक्शनिंग के संकेत भी हो सकते हैं। लिवर वैसे तो हमारी बॉडी के ब्लड को डिटॉक्सिफाई करता है। इसलिए जब भी लिवर से जुड़ी कोई समस्या या प्रॉब्लम होती है, तो विषाक्त पदार्थ बाहर निकलने के बजाय जमा हो जाते हैं, जिससे आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं।

आंखों में सूजन होना

आंखों के आस पास सूजन होने से लिवर डैमेज होने के ये मुख्य संकेतों में से एक है। सूजन होने के कारण ब्लड फ्लो ( Blood Flow) को नियंत्रित करने वाले प्रोटीन का उत्पादन करने कि लिवर की खराब क्षमता की वजह से होता है।

आंखों का पीला हो जाना

आंखों में पीला पन आना भी लिवर डैमेज होने के मुख्य संकेतों में से एक है। वहीं, ऐसा ज्यादातर तभी होता है जब लिवर बिलीरूबिन को प्रोसेस नहीं कर पाता है। इससे आंखों का व्हाइट पार्ट और त्वचा का रंग येलोइश हो जाता है।

जैथेलस्मा

जैथेलस्मा दरअसल कोलेस्ट्रॉल का एक तरह का पीला जमाव होता है, ये आंखों की पलकों के ऊपर दिखाई दे सकता है। ये जमाव ज्यादातर हाई कोलेस्ट्रॉल ( High Cholesterol) लेवल से ही जुड़ा हुआ होता है। जो आमतौर पर लिवर से पीड़ित लोगों में अधिकतर देखा जाता है। जैथेलस्मा होने का सीधा मतलब तो ये है की लिवर ब्लड में लिपिड लेवल को प्रभावी रंग से प्रबंधित नहीं कर रहा है।