कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार की ई-वाहन नीति 2.0 का विरोध
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की जनता से झूठे वादे करके सत्ता में आई भाजपा ने अब अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भाजपा हर रोज जनता विरोधी फैसले ले रही है। जिससे दिल्ली की जनता अपने द्वारा दिए गए जनादेश पर अब पछता रही है। यह कहना है दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव का जो दिल्ली सरकार की ई-वाहन नीति 2.0 का विरोध कर रहे थे। देवेंद्र यादव ने कहा कि सरकार की इस नीति से लाखों ऑटो चालकों की रोजी रोटी छीनने का खतरा बन गया है।
लोगों का रोजगार छीन रही कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सरकार रोजगार देना तो दूर उल्टा लोगां का रोजगार छीनने की नई-नई नीतियां लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि ई-वाहन नीति के तहत 15 अगस्त, 2025 से किसी भी सीएनजी ऑटो रिक्शा के पंजीकरण की अनुमति नही दी जाएगी और न ही सीएनजी ऑटो परमिट का नवीनीकरण होगा। देवेन्द्र यादव ने कहा कि पहले सरकार सीएनजी वाहनों को प्रोत्साहन देती है और फिर उन्हीं को खत्म करने का निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि सीएनजी ऑटो की जगह ई-ऑटो की नीति लागू करने से पहले भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार को डीटीसी और अन्य सरकारी विभागों को पूरी तरह से सीएनजी मुक्त बनाकर ई-वाहन नीति लागू करे, उसके बाद सीएनजी ऑटो को ई-ऑटो में बदलने के लिए चरणबद्ध तरीके से काम करें ऑटो वालां पर आर्थिक बौझ न पड़ सके।
आप के बाद भाजपा भी कर रही ऑटो चालकों की अनदेखी
यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने ऑटो चालको के हितों अनदेखी की जबकि ऑटो चालकों ने आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसी प्रकार दिल्ली की भाजपा सरकार भी ऑटो चालको की लंबित पड़ी मांगों पर ध्यान न देकर एक ऐसी नीति लाना चाह रही है जिसके कारण ऑटो चालकों को दो वक्त की रोटी कमाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ेगा। देवेन्द्र यादव ने कहा कि सीएनजी वाहनों की जगह ई-वाहन लाने से पहले क्या सरकार ने दिल्ली में बिजली की मांग की उपलब्धता और क्षमता को बढ़ाने के लिए किसी नीति पर कोई योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : दिल्ली विधानसभा को जगमग करेगी सौर ऊर्जा
ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : तृणमूल सांसद की पोस्ट नफरत फैलाने वाली : वीरेन्द्र सचदेवा