Live test of floor test in Maharashtra assembly, no secret ballot: महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सजीव प्रसारण, नहीं होगा गुप्त मतदान

0
241

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महाराष्टÑ सरकार को फ्लोर टेस्ट देने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि फ्लोर टेस्ट लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत के दौरान गुप्त मतदान नहीं होगा, पूरी प्रक्रिया पांच बजे तक पूरी हो जानी चाहिए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की याचिका पर सोमवार को सुनवाई की थी। कोर्ट ने मंगलवार सुबह 10:30 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था।