माधोगढ़ किले पर लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
416
Live painting competition organized at Madhogarh Fort
Live painting competition organized at Madhogarh Fort

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हर्षिता फाउंडेशन महेंद्रगढ़ व हरियाणा कला यात्रा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय लाइव पेंटिंग का आयोजन ऐतिहासिक स्थल माधोगढ़ के किले पर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नपा की पूर्व चेयरमैन रीना बंटी व पूर्व पार्षद सुरेंद्र बंटी थे जबकि अध्यक्षता चित्रकार एसके राजोतिया ने की ।

प्रतिभागियों ने कैनवास पर रंगों से किया माधोगढ़ किले का चित्रण

फाउंडेशन के संस्थापक गौ सेवक प्रमोद बेवल ने बताया कि विभिन्न स्थानों से आए चित्रकार प्रिंसी चौहान, जीत सिंह, प्रियदर्शनी, भगवानदास, दिनेश यादव, राकेश, वंदना, कनुप्रिया, हरीश यादव, उमेश चौहान, मंजू, शर्मिला, सुनीता, रुचि शर्मा व अभिलाष आदि ने कैनवस पर रंगों के माध्यम से माधोगढ़ किले का चित्रण किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन रीना बंटी ने अपने सम्बोधन में कहा कि चित्रकारों को इसी तरह से अपनी कला का प्रदर्शन करते रहना चाहिए । फाउंडेशन के सचिव मुकेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कला मानवीय मूल्यों का आधार है । कला का मानवता के विकास में अग्रणी स्थान है। फाउंडेशन के संस्थापक गौसेवक प्रमोद बेवल ने मेहमानों व चित्रकारों का आभार जताया।

ये भी पढ़ें : सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लिखी दवाई, गरीबों की जेब पर पड़ रही है भारी

ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित

ये भी पढ़ें : करनाल के पार्क में मिला व्यक्ति का शव, मृतक के चेहरे पर चोट के निशान

Connect With Us: Twitter Facebook