Aaj Samaj (आज समाज), Live In Relationship, नई दिल्ली: लिव इन रिलेशनशिप में हत्या। देश में हाल ही के महीनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। कई लोग जो ऐसे रिलेशनशिप से बेखबर हैं उनके जहन में जरूर ख्याल आ रहा होगा कि आखिर यह कैसा रिलेशनशिप है और ऐसा क्या कि इसमें हत्या की नौबत आ जाती है।

आजकल लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे हैं लोग

दरअसल आजकल लोग लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे हैं। लिव इन रिलेशन का मतलब होता है कि बिना शादी दो लोग एक साथ एक घर में पति-पत्नी की तरह रहते हैं और वे एक-दूसरे की हर जिम्मेदारी को समझते हैं। लेकिन ऐसे रिलेशनशिप में हाल ही के महीनों में देश की हत्याओं के कई ऐसे माले सामने आ चुके हैं कि सुनकर हर कोई सिहर उठता है।

सामने आ चुके हैं हैं बेरहमी से हत्या के कई मामले

लिव इन रिलेशनशिप में रहकर कोई अपनी महिला पार्टनर की हत्या कर सबूत मिटाने के मसकद से शव के कई टुकड़े कर देता है तो कई हत्या के बाद शव के टुकड़े पकाकर खा जाता या कुत्तों को खिलाफ दे रहा है। ताजा वारदात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की है। यहां महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप मेें रह रहे एक व्यक्ति ने क्रूरता की सारी हदें पर कर दी हैं। पहले हत्या की फिर महिला के शव के टुकड़े करके कुकर में उबाल दिए।

अपने रिश्ते को परखते करते हैं लोग

दरअसल लोग लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर अपने रिश्ते की परखते करते हैं और भविष्य के बारे में सोचते हैं। लेकिन ऐसे रिलेशनशिप में रहना इतना भी आसान नहीं है। आपको इसके लिए एक तरह से पूरी गृहस्थी बसानी पड़ती है। अंतर बस इतना है कि इसमें आप सात फेरे नहीं लेते और न ही ऐसे रिश्तों की आपको समाज अनुमति देता है। हालांकि कानून के अनुसार यह आपका हक है। लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर आपको कई तरह के कॉम्प्रोमाइज भी करने पड़ते हैं।

घर बसाने के लिए आर्थिक तौर पर तैयार होना होगा

जब आप लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं, तो आपको एक पूरा घर बसाने की आवश्यकता होती है। ऐसे में आपको आर्थिक तौर पर तैयार होना होगा। इसके बिना आपका लिव इन रिलेशनशिप में रहना आसान नहीं है। फाइनैंशल सपोर्ट दोनों पार्टनर्स की ओर से होना भी बहुत जरूरी है, वरना कुछ ही वक्त में आपका रिश्ता बोझ बन सकता है। आप दोनों के बीच फाइनैंशल सपोर्ट को लेकर मनमुटाव भी पैदा हो सकता है। ऐसे में पहले से तैयार रहें।

दोनों को अपनी-अपनी खामियां और इच्छाएं स्वीकारनी होंगी

लिव इन रिलेशनशिप में आने के बाद आपको अपने पार्टनर की इच्छाओं और कमियों को स्वीकार करना होगा। आप उन्हें अलग नहीं समझ सकते। ऐसे में आपको एक-दूसरे से अपनी हर बात कहनी होगी। इसके साथ ही एक-दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश करनी होगी। तभी आपका ये रिश्ता मजबूत होगा।

कम हो जाता है पर्सनल स्पेस, बनता है झगड़े का कारण

लिव इन में रहने वाले दो लोग हर समय साथ होते हैं। ऐसे में पर्सनल स्पेस कम हो जाता है और पर्सनल स्पेस को लेकर ही कई कपल्स के बीच झगड़ा होता है, जो ब्रेकअप तक पहुंच जाता है। ऐसे में अगर आप भी लिव इन रिलेशनशिप में है, तो आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए। पार्टनर को उसका स्पेस दें, उसकी मर्जी की चीजें और काम भी उसे करने दें।

पार्टनर की रिस्पेक्ट करना जरूरी

अगर आप अपने पार्टनर की इज्जत नहीं करते, तो आपके लिए लिव इन रिलेशनशिप में रहना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में इस रिश्ते में आने से पहले आपको अपने पार्टनर को रिस्पेक्ट देने के बारे में सोचना चाहिए, तभी आपका ये रिश्ता आगे बढ़ सकेगा।

पार्टनर संग हर काम में मदद करनी होगी

मॉर्डन लोग लिव इन रिलेशनशिप में आते हैं, तो ऐसे में उनके लिए अपने काम खुद करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस रिश्ते को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने के लिए आपको पार्टनर के साथ हर काम में मदद करनी होगी। घर के काम भी दोनों को मिल बांट के करने चाहिए।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook