Live In Relation में रह रही युवती की संदेहास्पद मौत

0
178
युवती ने संदिग्ध हालत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
युवती ने संदिग्ध हालत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

Aaj Samaj (आज समाज), Live In Relation, प्रवीण वालिया, करनाल,25 अगस्त:
करनाल मे एक युवती ने संदिग्ध हालत में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती करनाल के ही एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में पिछले 2 माह से रह रही थी और 3 महीने पहले ही लड़की स्टडी बेस पर आस्ट्रेलिया गई थी। वहां पर 1 महीना रहने के बाद ही युवती करनाल वापस आ गई।

युवती मई 2023 में स्टडी बेस पर आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में गई थी

जानकारी के अनुसार मृतका परमीत (30) मूल से पानीपत के रहने वाली है। युवती का पिछले चार साल से करनाल के ही रहने वाले एक युवक के साथ अफेयर चल रहा था। युवती मई 2023 में स्टडी बेस पर आस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में गई थी। लेकिन वहां पर 1 महीने के रहने के बाद ही वह वापस युवक के पास आ गई। बताया यह भी जा रहा है लड़की के घर वालों को भी नहीं पता था कि लड़की वहां से सिडनी से करनाल आ गई है।

आज जब युवती की मौत की सूचना उन्हें मिली तो परिवार को लड़की के बारे में पता चला की वह सिडनी में नही करनाल में ही रह रही है।पुलिस पीआरओ सचिन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 26 August 2023: वृष राशि के लोग मेहनत से करेंगे काम, बाकी जाने अपनी राशि का हाल

यह भी पढ़ें : Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : दिल्ली के असोला फार्म पर हुई एससी सैल जजपा की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook