केरल में लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या

0
275
Live-in Partner Kills Woman in Kerala

आज समाज डिजिटल, Kerala:  देश की राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के बाद अब लिव-इन पार्टनर ने केरल में अपनी महिला साथी की सरेआम हत्या कर दी है। वारदात केरल के वाझायिला इलाके की है। लिव-इन पार्टनर ने धारदार हथियार से अपनी महिला साथी की दिनदहाड़े उस समय हत्या कर दी जब वह एक दुकान के पास खड़ी थी। मृतका की पहचान सिंधु (47) के रूप में हुई है।

धारदार हथियार से किया हमला

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राजेश (46) के रूप में हुई है। सिंधु की गर्दन, सिर और हाथों पर गंभीर चोटें आने के बाद पुलिस उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। आरोपी राजेश अपने परिवार को पठानमथिट्टा में छोड़ने के बाद पिछले 12 साल से वाझायिला की रहने वाली सिंधु के साथ रह रहा था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पिछले कुछ समय से दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था और हाल ही में सिंधु राजेश से अलग रहने के लिए दूसरे घर में चली गई थी।

इस बीच गुरुवार सुबह राजेश उसी बस पर सवार हो गया जिसमें सिंधु यात्रा कर रही थी। बीच में दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और फिर दोनों एक ही स्टॉप पर उतर गए। इसी दौरान गुस्से में एक दुकान के पास खड़ी सिंधु पर राजेश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हड्डियों का पिता के डीएनए से हुआ मिलान

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड में नए तथ्य सामने आने का सिलसिला जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बरामद कुछ हड्डियों के नमूने श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर के डीएनए से मेल खा गए हैं। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वे श्रद्धा के थे। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के हत्यारे व लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला की निशानदेही पर महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से हड्डियों के 13 टुकड़े बरामद किए थे।

पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कि क्या ये ये टुकड़े श्रद्धा के शव के थे या नहीं। लेकिन अब डीएनए रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्थिति साफ हो गई है। आफताब पर आरोप है कि उसने अपने फ्लैट में इसी साल 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के लगभग 35 टुकड़े कर दिए थे।

कुछ दिन आफताब ने शव को टुकड़ों को फ्रिज में रखा और महीनों तक उन्हें अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाता रहा। सबूत जुटाने के लिए पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करा चुकी है। बता दें कि पुलिस को शक था कि जंगल से मिले शव के अवशेष श्रद्धा के हो सकते हैं। इसी आधार पर पुलिस ने श्रद्धा के पिता का डीएनए टेस्ट भी करवाया।

ये भी पढ़ें: भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगेंगे 137 चार्जिंग स्टेशन

ये भी पढ़ें: BSNL ने निकाले शानदार ऑफर, बहुत कम रुपए में मिल रही रिकॉर्ड तोड़ सुविधा

Connect With Us: Twitter Facebook