पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू

Punjab Crime News (आज समाज), सुनाम : सुनाम में लिव इन में रह रहे युगल ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने जब छानबीन की तो युगल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उनकी मौत के पीछे सात लोगों को जिम्मेदार बताया गया है। इसी सुसाइड नोट को आधार बनाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है।

इस तरह हुई मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान गगनदीप गोयल (32) और कोमल गर्ग (23) के तौर पर हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कुछ समय पहले ही सुनाम के कच्चा पाहा क्षेत्र में किराये के मकान में रहने के लिए आए थे। गत दिवस दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे दोनों की तबीयत खराब होने लगी। दोनों को पटियाला रेफर कर दियाा गया जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।

गगनदीप ने लिखा सुसाइड नोट

गगनदीप गोयल ने मरने से पहले एक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए सात लोगों को जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने नोट को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गगनदीप गोयल और कोमल गर्ग सुनाम के कच्चा पाहा इलाके में किराये के घर में रहते थे। उनका किसी अन्य व्यक्ति से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था।

मृतकों से मिले नोट के आधार पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मरने के लिए मजबूर करने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नोट में मृतक गगनदीप गोयल ने आरोप लगाया है कि उसकी जयदाद कुछ लोगों ने धक्के से अपने नाम करवा ली है। इस वजह से वह जान दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली में विकास कार्यों में अब नहीं होगी लेट-लतीफी

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : फर्जी वीजा लगाकर विदेश भेजने वाले गिरोह का पर्दाफाश