नई दिल्ली। मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 42वें सालाना जनरल मीटिंग में कर्इं घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि जियो देश की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी बड़ी आॅपरेटिंग कंपनी बन गई है। उन्होंने घोषणा की जियो गीगा फाइबर प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे। मुकेश अंबानी ने जियो फाइबर सर्विस में सेट टॉप बॉक्स की घोषणा की। इस सेट टॉप बॉक्स में सभी गेमिंग कंट्रोलर्स के साथ ड लैटेंसी गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स आॅनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और इंटरटेनमेंट को वीआर हेडसेट के जरिए अनुभव ले सकते हैं।
5 सिंतबर को लॉन्च होगा जियो गीगा फाइबर
– जियो गीगा फाइबर कमर्शियल तौर पर 5 सितंबर 2019 को लॉन्च होगा।
– गीगाफाइबर, 100टइढर की स्पीड से शुरू होकर और 1ॠइढर तक की स्पीड में उपलब्ध होगा।
– जियोफाबर के प्लान्स 700 रुपये से शुरू होकर 10,000 रुपये तक के होंगे।
– यहां वॉयस कॉल्स फ्री मिलेंगे।
– जियो फाबइर के साथ डळळ ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।
– प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स को पहले दिन ही घर में मूवी देखने का विकल्प मिलेगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.