Panchkula News: पंचकूला में बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट आज

0
120
Panchkula News: पंचकूला में बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट आज
Panchkula News: पंचकूला में बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट आज

वाहनों के रूट डायवर्ट किए
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आज बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट होगा। कंसर्ट को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। वहीं शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए है। इसके अलावा कंसर्ट को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। 300 जवानों की तैनाती की जाएगी। खुद डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी ट्रैफिक व क्राइम मुकेश मल्होत्रा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके है।

कार्यक्रम में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों से हजारों दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर पुलिस नाके लगाए जाएंगे और कार्यक्रम स्थल के दोनों तरफ वीआईपी और आम लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

आम जनता से ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की अपील

डीसीपी मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि 16 फरवरी को शालीमार ग्राउंड के आस-पास की सड़कें बंद रहेंगी और कुछ मार्गों को डायवर्ट किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।

यह रास्ते किए डायवर्ट

  • पंचकूला पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार दोपहर 12:00 से तवा चौक से लेकर गोपाल चौक (शालीमार ग्राउंड) सांखला चौक, वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक तक ना आए।
  • आमजन चंडीगढ़ से रामगढ़ बरवाला जाने के लिए हाउसिंग बोर्ड चौंक से होते हुए सिंह द्वार, टैंक चौक, पुराना पंचकूला रेड लाइट से होते हुए दाहिने टर्न करके माजरी चौक फ्लाईओवर से ऊपर से होते हुए सेक्टर 3 और 21 ट्रैफिक लाइट से बाएं तरफ टर्न कर रामगढ़, बरवाला की तरफ निकल सकते हैं।
  • जो लोग जीरकपुर जाना चाहते हैं, वह हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर 17- 18 चौक से सेक्टर 16- 17 चौक और सेक्टर 16-15 चौक से होते हुए सेक्टर 11-15 चौक से रैली सेक्टर 12 से जीरकपुर की तरफ निकल सकते हैं।
  • आमजन से अपील की गई है कि सांखला चौक वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक, शालीमार चौक और तवा चौक से गीता गोपाल चौक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सभी मेडिकल कॉलेजों की आंसर शीट होंगी चेक