Live and Let Live Spiritual Service Center व वीएन सुधाकर पत्रकार ट्रस्ट द्वारा हुआ बाल शिक्षा उत्साह वर्धन कार्यक्रम

0
161
Live and Let Live Spiritual Service Center
  • शिक्षा से ही होती है एक सभ्य समाज का निर्माण: एसडीएम मनदीप कुमार

 

Aaj Samaj (आज समाज),Live and Let Live Spiritual Service Center,पानीपत :  जिओ और जीने दो आध्यात्मिक सेवा केंद्र (रजि) पानीपत व वी एन सुधाकर पत्रकार ट्रस्ट द्वारा स्थानीय भगत सिंह मार्केट में बाल शिक्षा उत्साह वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पानीपत एसडीएम मनदीप कुमार, सतवीर जांगड़ा की रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात संस्था द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों ने अपनी देश भक्ति व देश की माटी पर आधारित कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। मुख्य अतिथियों के पहुंचने पर जियो और जीने दो संस्था के संस्थापक आचार्य राजेश शर्मा व वी एन सुधाकर पत्रकार ट्रस्ट के संचालक वीरेंद्र सुधाकर ने शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व आदर सम्मान किया।

शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता

इस अवसर पर बच्चों को उनकी पढ़ाई हेतु पाठ्य सामग्री कॉपी, किताब, पेंसिल व स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए बच्चों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें। संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि समिति द्वारा जया कार्य किया जा रहा है वह बहुत ही सराहनीय है और हम आशा करते हैं कि समाजसेवी संस्थाओं को इस तरह के कार्य करते रहना चाहिए ताकि एक सभ्य समाज की संरचना की जा सके। अंत में धन्यवाद करते हुए आचार्य राजेश शर्मा ने समिति के कार्यों के बारे में संपूर्ण रूप से बताया। वी एन सुधाकर पत्रकार ट्रस्ट के संचालक विरेंद्र सुधाकर ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अन्य सोसायटी के पदाधिकारी व समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश अग्रवाल, एडवोकेट डी के पंडित,श्याम शर्मा, रामदत्त शर्मा, मोहित शर्मा, विकास उग्राखेड़ी, मंजू पूरी, सुनीता कादियान, गीता गाबा, हरीश कटारिया, कमल उपस्थित रहे।