Aaj Samaj (आज समाज),Adventure Night Camp, पानीपत : पहाड़ सरीखी दीवार पर चढ़ना। हॉटएयर बैलून में उत्साह के साथ उड़ान भरना। घर से दूर रहकर मस्ती और नया सीखने की ललक। यह सब कुछ हुआ पाइट कॉलेज में एडवेंचर नाइट कैंप में। पाइट संस्कृति स्कूल हुडा एवं एनएफएल के छात्र-छात्राओं ने पूरा दिन और रात कॉलेज में बिताई। खेल-खेल के माध्यम से चुनौतियों को जीतना सीखा। स्कूल के चेयरमैन सुरेश तायल ने बताया कि बच्चों ने खुद टेंट लगाए। तीरंदाजी की, निशानेबाजी से लेकर कमांडो ट्रेनिंग जैसी गतिविधियां कीं। बॉन फायर में डीजे पर जमकर धमाल मचाया। इस तरह के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। आज के समय में बच्चे फोन पर वक्त बिताते हैं। एडवेंचर कैंप से उन्हें नया अनुभव प्राप्त हुआ। स्कूल के सदस्य सचिव राकेश तायल ने कहा कि इस तरह के कैंप से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रिंसिपल वैशाली अरोड़ा ने भी बच्चों को प्रोत्साहित किया।
यह भी पढ़ें : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।
Connect With Us: Twitter Facebook