Yellow Day : नन्हीं बच्चियों ने येलो डे मना कर किया वसंत ऋतु का स्वागत

0
128
Yellow Day

Aaj Samaj (आज समाज),Yellow Day,पानीपत : आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल पानीपत की जूनियर विंग की छात्राओं ने येलो डे मना कर वसंत ऋतु का स्वागत किया। इस इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से द्वितीय की नन्ही मुन्नी छात्राएं पीले रंग की आकर्षक वेशभूषा में विद्यालय आए। उन्हें पीले रंग का महत्व वह वसंत काल में प्रकृति में पीले रंग के सौंदर्य आदि से अवगत कराया गया। छात्राओं को विद्यालय के बगीचे में घूमकर यह एहसास करवाया गया कि इन दिनों  प्राकृतिक सुंदरता नूतन प्रवेश में नजर आती है। हमें प्रकृति से प्रेरणा लेनी चाहिए कि हमारा व्यवहार, विनीत शिष्ट व आत्मीयता युक्त हो। प्रधानाचार्य मीनाक्षी अरोड़ा ने छात्राओं के उत्साह की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन को अनमोल बनाने की व सार्थक बनाने की हर संभव चेष्टा करनी चाहिए और यह तभी संभव है जब हमारे विचारों में आदर्शवादिता हो हम हर प्राणी के हित को ध्यान में रखें। उन्होंने बच्चों से संकल्प लेने को कहा कि पुष्प से प्रेरणा लेकर अपने व्यक्तित्व को निर्मल निर्दोष व सुगंधित बनाना चाहिए।

Connect With Us: Twitter Facebook