Little Girl Viral Dance : हरियाणवी गानों का क्रेज़ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। खासकर जब बात हो किसी छोटे बच्चे के क्यूट डांस की, तो यह सोशल मीडिया पर छा जाता है। हाल ही में एक 7 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने ‘भाभी तेरी सैंडला ने’ पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि लोग सपना चौधरी को भूलने लगे।
गाने पर गजब के मूव्स और किलर स्टेप्स
नन्ही बच्ची ने शरारा सूट पहनकर गाने पर गजब के मूव्स और किलर स्टेप्स किए, जिन्हें देखकर बड़े-बड़ों के होश उड़ गए। इस वीडियो में बच्ची का आत्मविश्वास और एक्सप्रेशन देखते ही बनता है। उसका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो पर लोग खूब बरसा रहे हैं प्यार
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @aapkidishu_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और अब तक इसे हजारों लोगों ने देखा और पसंद किया है। वीडियो पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं और बच्ची की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।
कमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा, “ये तो मिनी सपना है!”, तो किसी ने कहा, “इतनी छोटी उम्र में इतना परफेक्ट डांस, वाह!” बच्ची का यह डांस वीडियो हरियाणवी गानों के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।