विशाखापत्तनम। अजिंक्य रहाणे इस समय टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के व्यस्त हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज पहले टेस्ट मैच का चौथा दिन है और चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले अजिंक्य रहाणे एक बेटी के पिता बन गए। पत्नी राधिका ने शनिवार को बेटी को जन्म दिया। हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा कि नए पिता को इसकी बधाई। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि मां और नन्ही परी अच्छे होंगे। जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा अब शुरू हुआ है। रहाणे और राधिका बचपन के दोस्त थे और एक-दूसरे के पड़ोसी थे। दोनों का घर अलग बगल ही था। उनकी बचपन की दोस्ती समय के साथ- साथ प्यार में बदल गई और 26 नवंबर 2014 को दोनों एक बंधन में बंध गए।
फिलहाल तो अजिंक्य रहाणे की नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी खेलने पर हैं। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और सिर्फ 15 रन ही बना पाए। इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका बल्ला चला था। वहीं पहले काउंटी चैंपियनशिप में भी फ्लॉप रहे थे। जहां 13 पारियों में वह सिर्फ एक ही शतक लगा पाए थे। इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक लगाया था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत की दूसरी पारी चल रही है और अब उनकी कोशिश मौका मिलने पर एक बड़ी पारी खेलकर इस दिन को और अधिक यादगार बनाने की होगी।
कहा- 28 फरवरी 2025 तक हरियाणा में लागू कर दिए जाएंगे तीनों अपराधिक कानून Karnal…
आम आदमी पार्टी ही कर सकती है लोगों की मुश्किल हल Punjab CM News (आज…
आज जानी थी पोते की बारात, खुशियां बदली मातम में Karnal News (आज समाज) करनाल:…
पुराने की जगह नया मीटर लगाने के लिए मांगे थे 10 हजार Punjab Crime News…
ओल्ड फरीदाबाद स्थित शोरूम को लेकर चल रहा था विवाद Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद:…
खनन माफिया को बेचनी थी विस्फोटक सामग्री Nuh News (आज समाज) नूंह: खनन माफिया को…