ये भी पढ़ें : 37 विधायक एक विपक्ष का नेता नहीं चुन पा रहे: कृष्ण बेदी
साहित्यकारों का पटके पहनाकर स्वागत किया
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: गजल को समर्पित साहित्यिक संस्था परवाज-ए-गजल द्वारा लर्निंग कार्नर, पीसी काम्प्लेक्स, सेक्टर 46 फरीदाबाद में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश चंद्र शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। संस्था के महासचिव डॉ. भारद्वाज अश्क तथा दोहों के सशक्त हस्ताक्षर पीसी फुलौरिया ने मंच की शोभा बढ़ाई। महिलाओं का प्रतिनिधित्व मंजू श्रीवास्तव ने किया।
गोष्ठी का शुभारंभ मधुबाला मधु द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात मंचासीन साहित्यकारों का पटके पहनाकर स्वागत किया गया। युवा शायर गौरव कांत गौला ने शानदार संचालन करते हुए सभी को अंत तक बांधे रखा। करीब बीस साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में गीत, गजल प्रस्तुत किये। अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि एवं प्रख्यात मंच संचालक मंजीत सिंह ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। गोष्ठी हेतु स्थान उपलब्ध कराने के लिए संस्था के संस्थापक अजय अज्ञात ने वरिष्ठ साहित्यकार अम्बा दत्त भट्ट का आभार व्यक्त किया।
गोष्ठी में उपस्थित होने वाले प्रमुख साहित्यकार रहे। दिल्ली से सुरेश चंद्र शर्मा, अरविंद असर, मधुबाला, गौरव कांत गोला, प्रमोद असर,रीता अदा तथा फरीदाबाद से मनोज मनमौजी, नवाब केसर, वंदना गोयल, मंजू श्रीवास्तव, बबिता किरण, अजय अज्ञात, डॉ. भारद्वाज अश्क, बेदिल फरीदाबादी, प्रदीप गर्ग पराग, पीसी फूलोरिया,सुभाष प्रेमी सुमन और अम्बादत भट्ट उपस्थित रहे। सुशील कुमार गोयल श्रोता के रूप में अंत तक उपस्थित रहे। शायरी के साथ-साथ गोष्ठी में गज़ल तथा कविता लेखन के व्याकरण पर भी चर्चा हुआ ।
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…