Listen Canals Call Mission सुनो नहरों की पुकार मिशन ने नहरों पर चलाया स्वच्छता अभियान

संजीव कौशिक रोहतक:

Listen Canals Call Mission : सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली बाईपास पर जेएलएन व भालौठ सब ब्रांच नहरों से प्लास्टिक की थैलियां व (Listen Canals Call Mission) अन्य अपशिष्ट सामग्री निकालकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान 28 बड़े कैरी बैग प्लास्टिक की थैलियों व अन्य सामान से भरे। पिछले चार महीनों से मिशन के सभी सदस्य आमजन से नहरों पर खड़े होकर यह अपील करते है कि इस पेयजल को दूषित न करें।

तीन घंटे में साफ किया नहरी इलाका

मिशन के संयोजक जाट कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. जसमेर सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मिशन के सदस्यों और विद्यार्थियों ने एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर लगभग 3 घंटे नहरों के पुलों के आसपास पड़ी प्लास्टिक की थैलियां व भालौठ सब ब्रांच नहर के अंदर गिरी कई प्रकार की अघुलनशील सामग्री को एकत्रित करके प्लास्टिक के बड़े बैगों में भरा।

अंधविश्वास फैला रहा नहरों में कचरा

डॉ. जसमेर सिंह ने कहा कि अंधविश्वास के चलते लोग 60 से 70 तरह का सामान नहरों में डालकर पेयजल को प्रदूषित कर रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन जल्द सख्त कदम उठाएगा तभी पेयजल सुरक्षित रह पाएगा। गो ग्रीन कैंपन के संयोजक व साइकिलिस्ट दीपक छारा और मुकेश नानकवाल ने बताया कि यहां पर बहुत बड़ी मात्रा में प्लास्टिक थैलियां व अन्य विभिन्न प्रकार का सामान गिरा हुआ था। जिसको सभी सदस्यों ने मिलकर नहर से निकाला तथा आसपास के किनारों पर पड़ा हुआ विभिन्न प्रकार का कचरा भी थैलियों में भरा।

मिशन के ये सदस्य रहे मौजूद

सुनो नहरों की पुकार मिशन के सदस्यों ने जिला प्रशासन व सरकार से यह मांग की है(Listen Canals Call Mission) कि नहरों में किसी भी प्रकार की सामग्री व सामान डालने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाए। इस स्वच्छता अभियान में डॉ. जसमेर सिंह, दीपक छारा, मुकेश नानकवाल, डॉ. प्रदीप बल्हारा, अजय हुड्डा, नवनीत हुड्डा, रविंद्र मलिक, राजेश नरवाल, शिक्षक अशोक कुमार, हरिचंद, प्रवीन सहगल, प्रदीप सहगल, मोहित खोखर, शैलेंद्र शर्मा, शमशेर वत्स, जतिन, करण, आदित्य, हर्ष सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।