Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल

0
265
हरियाणा में कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल
हरियाणा में कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल

इसमें हिसार-पानीपत के कैंडिडेट, सुरजेवाला के बेटे का भी नाम
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट वायरल हुई है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम हैं। पंचकूला से पूर्व डिप्टी CM चंद्रमोहन बिश्नोई और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पूनिया ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर फेक लिस्ट प्रसारित की जा रही है। इससे पहले शनिवार को भी एक लिस्ट सामने आई थी, जिसमें जगाधरी विधानसभा सीट से चौधरी अकराम खान को उम्मीदवार बनाया गया था। कांग्रेस ने इसे भी फेक बताया। कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि पार्टी की तरफ से अभी तक सिर्फ 2 ही लिस्ट जारी की गई हैं। तीसरी लिस्ट आने में अभी टाइम है।