शहजादपुर : पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

0
400
police
police

नवीन मित्तल, शहजादपुर :
कोविड-19 की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर शहजादपुर पुलिस ने जहां लोगों को जागरूक किया, वहीं बिना फेस मास्क पहने 20 लोगों का चालान भी किया।          
थाना प्रभारी जसवंत सिह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की लहर अभी धीमी जरूर है लेकिन खतरा अभी टला नही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिये अपने घरों से तभी निकलें जब बहुत ही आवश्यक हो। उन्होंने कहा कि किसी भी जरुरी कार्य से जब भी घर से बाहर निकलें तो फेस मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग भी रखना बहुत ही आवश्यक है। उन्होने बताया कि बिना मास्क पहने 20 लोगों का चालान भी किया और साथ ही मास्क भी बांटे। थाना प्रभारी ने लोगों से कहा कि स्वंय भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना कर हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।