Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान खरखौदा थाने के मालखाने में जब्त शराब को बेचने वाले शराब तस्कर भूपेंद्र सिंह दहिया को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। मालखाने से शराब बेचने के मामले में जमानत मिलने के बाद आरोपी फरार हो गया था। एसटीएफ करनाल की टीम ने उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। आज एसटीएफ ने उसे सोनीपत पुलिस के हवाले कर दिया। अब सोनीपत पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी। भूपेंद्र पर अकेले शराब तस्करी के 27 मामले चल रहे हैं। वर्ष 2020 में कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान वह करीब एक करोड़ रुपये की सीलबंद शराब बेचकर चर्चा में आया था। भूपेंद्र दहिया पहले भी कई बार अवैध शराब तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया और तस्कर भूपेंद्र ने आबकारी विभाग और पुलिस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को बेच दिया था। इसमें भूपेंद्र और उसके भाई जितेंद्र उर्फ धोला को भी गिरफ्तार किया गया था और तत्कालीन थाना प्रभारी को बर्खास्त कर दिया गया था।

पुलिस ने 5,000 रुपए का इनाम किया घोषित

अब ये दोनों भाई उन मामलों में कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। इनके खिलाफ कई मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे। पुलिस की मानें तो भूपेंद्र ने अपने भाई जितेंद्र उर्फ धोला से वर्ष 2023 में पिपली ठेका के पास रामनिवास निवासी पिपली पर हमला करवाया था। इसमें भूपेंद्र मुख्य आरोपी था और इस मामले में उसे भगोड़ा घोषित किया गया था। इस मामले में सोनीपत पुलिस ने 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।