Haryana News: हरियाणा में 1, 2 और 12 मार्च को शराब की दुकानें रहेंगी बंद

0
90
Haryana News: हरियाणा में 1, 2 और 12 मार्च को शराब की दुकानें रहेंगी बंद
Haryana News: हरियाणा में 1, 2 और 12 मार्च को शराब की दुकानें रहेंगी बंद

निकाय चुनाव को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में 1, 2 और 12 मार्च को शराब की दुकानें, बार व पब पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। हरियाणा सरकार ने निकाय चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है। नगरीय निकाय चुनाव के कारण यह दिन ड्राई-डे के रूप में मनाए जाएंगे। इसको लेकर सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।

आबकारी विभाग की ओर से जारी आॅर्डर में कहा गया है कि नगर निकाय क्षेत्रों, जहां चुनाव होने हैं, से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सभी शराब की दुकानें, बार और पब मतदान से एक दिन पहले, मतदान के दिन और मतगणना के दिन बंद रहेंगे। हरियाणा में 7 नगर निगमों समेत 40 निकायों में 2 मार्च को वोटिंग होगी। जबकि पानीपत नगर निगम में वोटिंग 9 मार्च को होगी। सभी जगह के नतीजे एक साथ 12 मार्च को आएंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लागू है।

नियमों का उल्लघंन करने वालों पर होगी कार्रवाई

विभाग की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में सभी शराब लाइसेंसधारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। ऐसी स्थिति में नगर निकायों के क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानें, होटल, रेस्तरां, क्लब और शराब बेचने या परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को 1 मार्च, 2 मार्च और 12 मार्च को किसी को भी शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं होगी। यदि ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Pune Bus Rape: स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस में महिला से दुष्कर्म