दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने लिया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में 5 और 8 फरवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में हरियाणा सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। जारी आदेशों में दिल्ली चुनाव का हवाला दिया गया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए कल वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी। इसलिए बुधवार, 5 फरवरी को वोटिंग के दिन और 8 फरवरी को काउंटिंग के दिन यह आदेश लागू होगा। इस दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर सरकार ने लिया फैसला
भारतीय चुनाव आयोग ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारों को निर्देश दिया हैं कि दिल्ली की सीमा से सटे क्षेत्रों जैसे- नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में शराब की दुकानें बंद की जाएं। यह प्रतिबंध 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक लागू रहेगा। 8 फरवरी को काउंटिंग के दिन भी यही पाबंदी रहेगी।
कल हरियाणा में रहेगी छुट्टी
हरियाणा सरकार ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्डों और निगमों में 5 फरवरी को सवेतन छुट्टी घोषित की है। इस छुट्टी से राज्य सरकार के कर्मचारियों, जो दिल्ली के पंजीकृत मतदाता हैं, उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: त्रिवेणी संगम में आज सुबह 8 बजे तक 30 लाख भक्तों ने किया स्नान