Liquor Shop Set On Fire : दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर शराब के ठेके में लगाई आग

0
263
आगजनी में जला शराब का ठेका।
आगजनी में जला शराब का ठेका।
  • वारदात में लाखों की शराब व अन्य सामान जलकर राख
  • ठेका के सेल्समैन ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर बचाई जान
  • वारदात को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी

Aaj Samaj (आज समाज),Liquor Shop Set On Fire ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : क्षेत्र के गांव बेरी व भांडोर के बीच स्थित एक शराब के ठेके में गत शुक्रवार रात दो नकाबपोश युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान ठेके में सो रहे सेल्समैन ने भाग कर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। इस वारदात में लाखों रुपए की शराब और वहां रखा अन्य सामान जल गया। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन करने में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ के गांव बेरी व भांडोर के बीच स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन गौरव पाल अंदर सो रहा था। इस बीच वहां पहुंचे दो नकाबपोश बदमाशों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। उसने दरवाजा नहीं खोला तो उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ डालकर ठेके में आग लगा दी। इस दौरान सेल्समैन बड़ी मुश्किल से बाहर निकला। कुछ ही देर में ठेका धू-धूकर जलने लगा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आगजनी में जली शराब की बोतलें।
आगजनी में जली शराब की बोतलें।

ठेके में लगभग 10 से 12 लाख रुपए की शराब थी। शराब के साथ अन्य सामान भी जल गया। वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ठेका मालिक गांव छजियावास निवासी रूपेश ने इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस में दी।

ठेकेदार रूपेश ने बताया कि ठेका में आग से शराब के साथ अंदर पंखे, फ्रीज, सीसीटीवी कैमरे भी जलकर राख हो गए। सेलसमैन ने भाग कर अपनी जान बचाई है। इसके बाद सेल्समैन ने गांव जोनावास में दूसरे ठेके पर जाकर फोन कर वारदात की सूचना दी।

यह भी पढ़ें : Karnal News : करनाल के सौ से अधिक पत्रकारों ने हरियाणा विधानसभा सत्र की कार्यवाही देखी

यह भी पढ़ें : National Artists Camp : कलाग्राम, चण्डीगढ़ मे ” नेशनल आर्टिस्ट्स कैंप” में पहुंचे रोहतक के शक्ति सिंह अहलावत।

Connect With Us: Twitter Facebook