Liquor mafia camp in Majri forests
आज समाज डिजिटल, पांवटा साहिब:
Liquor mafia camp in Majri forests: जिला सिरमौर के वन मंडल पांवटा साहिब के तहत भंगानी परिक्षेत्र की टीम ने माजरी के जंगलों में अवैध शराब के कारोबार को अंजाम देने वालों पर कार्यवाही करते हुए वन विभाग की टीम ने अवैध शराब की भट्टी को नष्ट किया।(Liquor mafia camp in Majri forests)भट्टी पर रखें चार लोहे के ड्रमों को काटकर 400 लीटर लाहन नष्ट की। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को भंगानी परिक्षेत्र के माजरी के जंगलों में अवैध शराब के कारोबार की बार-बार शिकायतें मिल रही थी।
माजरी के जंगल में की छापेमारी Liquor mafia camp in Majri forests
उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने वनखंड अधिकारी हर्षवर्धन , वनरक्षक सचिन, रोहित व वन कर्मी मोही राम, सुंदर तथा बहादुर की टीम ने मौके पर छापेमारी की।(Liquor mafia camp in Majri forests)माजरी के जंगल में छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम ने चार भट्टियों पर रखें लोहे के ड्रमों को कुल्हाड़ी से काटकर 400 लीटर लहान नष्ट की। बातचीत करने पर डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि भंगानी वन परिक्षेत्र की टीम ने माजरी के जंगलों में 400 लीटर लहान को नष्ट किया है।
Connect With Us : Twitter Facebook