शराब से भरी गाड़ी पलटी, मालिक का नहीं लगा कोई सुराग

0
412
Liquor laden car overturns

आज समाज डिजिटल, जींद:

गांव कारखाना के निकट सफीदों-हाट मार्ग पर शनिवार शाम को शराब से भरी गाड़ी पलट गई। उसमें सवार लोग पलटी हुई गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गए। गाड़ी में 200 पेटी शराब भरी हुई थी। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई और शराब तथा गाड़ी को कब्जे में ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि शराब को तस्करी कर लाया जा रहा था। यह खुलासा नहीं हो पाया कि शराब तथा गाड़ी किसकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गाड़ी में भरी थी 200 पेटी देशी शराब, पुलिस जांच में जुटी

Liquor laden car overturns

सफीदों-हाट रोड पर गांव कारखाना के निकट शनिवार शाम को शराब से भरी गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार लोग पलटी हुई गाड़ी तथा शराब को छोड़ कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा गाड़ी और शराब के बारे में पूछताछ की तो गाड़ी व शराब का मालिक सामने नहीं आया। गाड़ी में 200 पेटी देशी शराब भरी हुई थी। गाड़ी गांव हाट से सफीदों की तरफ जा रही थी। पुलिस ने गाड़ी तथा शराब को कब्जे में ले मालिक की तलाश शुरू कर दी है। सदर थाना सफीदों के सब इंस्पेक्टर रोशन ने बताया कि शराब से भरी गाड़ी पलटन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शराब तथा गाड़ी का मालिक सामने नहीं आया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।