चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के दौरान राज्य में पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा अब तक 9 करोड़ 67 लाख 5 हजार 130 रुपए की शराब, नगद राशि और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इद्रजीत ने बताया कि पुलिस द्वारा अब तक 121229 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 74 लाख 20 हजार 448 रुपए है। आबकारी विभाग द्वारा 24254 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कीमत 60,91,60 रुपए है। इस प्रकार आबकारी और पुलिस विभाग द्वारा कुल 145483 लीटर शराब पकड़ी गई है, जिसकी कुल कीमत 3 करोड़ 35 लाख 11 हजार 508 रुपए है।
वहीं पुलिस द्वारा अब तक 2 करोड़ 68 लाख 17 हजार 419 रुपए की नगद राशि पकड़ी गई है। इसके अलावा, फ्लाइंग स्कवॉड, स्टेटिक सर्विलेंस टीमों द्वारा मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 3 करोड़ 63 लाख 76 हजार 203 रुपए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक 117867 लाइसेंस हथियारों को जमा किया जा चुका है। इसके साथ ही पुलिस ने बिना लाइसेंस 173 हथियार को भी जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रदेशभर में 92787 बोतल देशी शराब, 56516 बोतल इंगलिश शराब, 4004 बोतल बीयर, 124 बोतल अवैध शराब, 656.57 कि.ग्रा. गांजा, 134.89 कि.ग्रा. पॉपी हस्क, 1.36 कि. ग्राम हेरॉइन, 9.280 कि.ग्रा. अफीम, 2.16 किलोग्राम स्मैक, 255 कि.ग्रा. लाहन, 2.50 कि.ग्रा. चरस, 634 ग्राम चीटा, 27.832 कि.ग्रा. चूरापोस्त, 673 सूल्फा, 322 कि.ग्रा. जब्त किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा 49,62,500 रुपए के नकली नोट भी जब्त किए गए हैं।
(आज समाज, मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का उपचार कर रहे डॉक्टरों ने कहा…
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…