Crime News Panipat: पानीपत में शराब ठेकेदार की हत्या

0
148
पानीपत में शराब ठेकेदार की हत्या
पानीपत में शराब ठेकेदार की हत्या

Panipat News (आज समाज)पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में एक शराब ठेकेदार को उसके साथी ने झगड़े के बाद कांच की बोतल घोंप दिया। आरोपी उसे खून से लथपथ हालत में ठेके पर छोड़कर फरार हो गए। इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची। आनन-फानन में उसे खून से लथपथ हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इधर, जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र का कहना है कि फिलहाल मृतक के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बलाना में शराब का ठेका है। जिसे गांव उग्राखेड़ी निवासी मोनू (36) पुत्र राजबीर ने ले रखा था। यह ठेका साझेदारी में चल रहा था। जिसमें गांव के ही एक अन्य युवक का हिस्सा था। बीती रात दोनों ठेके पर बैठे थे। अचानक किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। दोनों गाली-गलौज करते हुए झगड़ने लगे। इसी बीच दूसरे पार्टनर ने शराब की बोतल मोनू के सिर पर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।