Punjab News: पंजाब के जालंधर में 11 व 12 फरवरी को बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें

0
59
Punjab News: पंजाब के जालंधर में 11 व 12 फरवरी को बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें
Punjab News: पंजाब के जालंधर में 11 व 12 फरवरी को बंद रहेंगी शराब और मीट की दुकानें

श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के चलते प्रशासन ने लिया फैसला
Punjab News (आज समाज) जालंधर: पंजाब के जालंधर में 11 व 12 फरवरी को शराब व मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। 11 व 12 फरवरी को जिले में सभी शराब व मीट की दुकानें बंद रहेंगी। जिला प्रशासन ने श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाशोत्सव के चलते यह फैसला लिया है। 12 फरवरी को देशभर में श्री गुरु रविदास महाराज जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी को लेकर यह फैसला लिया गया है।

प्रकाश पर्व को लेकर 11 फरवरी को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के दृष्टिगत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 11 एवं 12 फरवरी 2025 को जुलूस मार्ग पर एवं जुलूस स्थल के निकट मांस एवं मदिरा की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया कदम

जिला मजिस्ट्रेट जालंधर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा- 12 फरवरी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाशोत्सव और इस संबंध में 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा निकाली जा रही शोभा यात्रा के मद्देनजर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: 77 देशों के 118 सदस्यीय राजनयिक प्रतिनिधिमंडल ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर कमाया पुण्य