Lip Balm: कभी तपती गर्मी तो कभी बारिश की फुहारों स्किन को कई तरह से प्रभावित करती है। इससे न केवल चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचता है बल्कि होठों की स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इससे राहत पाने के लिए तरह तरह के लिप ग्लॉस  का प्रयोग किया जाता है, मगर होठों की समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। ऐसे में फट रहे होठों को रोज़ाना मॉइश्चराइज़ करना फायेदमंद साबित होता है। मगर इसके लिए सामान्य मॉइश्चराइज़र की जगह शिया बटर लिप बाम का इस्तेमाल करें। जानते हैं शिया बटर लिप बाम को तैयार करने की टिप्स को इसके फायदे

शिया बटर क्यों है खास

शिया ट्री से मिलने वाले नट्स की मदद से शिया बटर को तैयार किया जाता है। इसमें फैटी एसिड, विटामिन ई और लिपिड की मात्रा पाई जाती है। इससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है और डेड स्किन सेलस की समस्या को भी दूर किया जा सकता है। ऑर्गेनिक शिया बटर को अप्लाई करने से त्वचा को विटामिन और मिनरल की भी प्राप्ति होती है।

जानें शिया बटर के फायदे

1. होठों को रखे मॉइचराइज़

इसे होठों की त्वचा पर अप्लाई करने से मॉइश्चर लॉक हो जाता है और स्किन पर ग्लो बना रहता है। इसके इस्तेमाल से स्किन ड्राइनेस की समस्या से राहत मिल जाती है। इसके अलावा स्किन का टैक्सचर इंप्रूव दिखने लगता है और स्किन का लचीलापन बना रहता है।

2. होठों का बनाए आर्कषक

स्किन को मुलायम बनाए रखने के अलावा शिया बटर लगाने से स्किन मॉइश्चराइज़ हो जाती है। इससे होठों पर दिखने वाली रेखाएं कम हो जाती है और स्किन का नेचुरल कलर मेंटेन रहता है। नेचुरल इंग्रीडिएंटस से तैयार शिया बटर लिप बाम  इंफ्लामेशन से मुक्ति दिलाता है।

3. स्किन टोन को निखारे

होठों का बढ़ता कालापन चेहरे की खूबसूरती के कम करने लगता है। ऐसे में होठों के कालेपन को दूर करने के लिए शिकया बटर लिप बाम को रोज़ाना दिन में 2 बार होठों पर लगाएं। इससे डैमेज स्किन सेल्स को बूस्ट करने में मदद मिलती है।

4. सन डैमेज से करे बचाव

यूवी रेज़ के प्रभाव से बचने के लिए शिया बटर को होठों पर लगाएं। इससे होठों की स्किन पर बढ़ने वाली डलनेस को दूर करके उसे हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। इसमें मौजूद नेचुरल ऑयल होठों की त्वचा को सूदिंग इंफेक्ट प्रदान करते हैं।

शिया बटर लिप बाम कैसे करें तैयार

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच शिया बटर लें और उसमें बीसबैक्स को बराकर मात्रा में एड कर दें। अब इसमें आधा चम्मच नारियल का तेल डालें। इन सभी चीजों को पैन में डालकर गैस पर रखें और उसे मेल्ट होने दें। इस मिश्रण को तैयार करने के बाद उसमें 4 से 5 बूंद एसेंशियल ऑयल और शहद को एड कर दें। अब इस मिश्रण को ठंडा होने के बाद एक जार में डाल कर रख दें। इसे अप्लाई करने के बाद फ्रिज में रखें।

शिया बटर लिप बाम को कैसे करें अप्लाई

होठों को मुलायम बनाए रखने के लिए लिप्स को गुलाब जल से क्लीन करने के बाद होममेड शिया बटर लिपबाम को होठों पर अप्लाई करें।
लिप बाम की थिन लेयर को होठों पर लगाकर सो जाएं। इससे स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद मिलती है।
इसके अलावा सुबह उठकर घर से बाहर निकलने से पहले लिपस्टिक या लिप ग्लॉस की जगह होठों पर बाम की थिन लेयर लगाएं।
इससे होठों को यूवी रेज़ से बचा जा सकता है। दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन कम होने लगता है