सतीश बंसल, सिरसा:
लायंस क्लब सिरसा लोक्षित द्वारा 8 अक्टूबर तक चलने वाले मधुमेह उन्मूलन अभियान के अंतर्गत गोशाला रोड पर निशुल्क मधुमेह जांच व परामर्श शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष लायन सुमन मित्तल ने बताया कि मधुमेह बीमारी से पीड़ितों की संख्या दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
80 के रक्तचाप की मुफ्त जांच की गई
इस तरह के शिविर लगाने से लोगों में जागरूकता पैदा होने के साथ साथ ऐसे लोगों का भी पता चलता है जो शुगर से ग्रस्त होने के बावजूद बीमारी के बारे में अनभिज्ञ होते हैं। कैंप में 120 लोगों की मधुमेह व 80 के रक्तचाप की मुफ्त जांच की गई। कार्यक्रम में जोन चेयरमैन और क्लब के संस्थापक अध्यक्ष लायन प्रदीप सिंगला, अध्यक्ष लायन सुमन मित्तल, कोषाध्यक्ष लायन गोल्डी सुखरालिया तथा प्रोजेक्ट चेयरमैन तथा सेवा प्रदाता लायन लायन डा. आरएस सेठी और उनकी टीम ने भाग लिया।