राज चौधरी, पठानकोट:

Lions Club Pathankot: लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया। इसमें उपस्थित सदस्यों की ओर से गत दिनों ताजपोशी समारोह में शामिल होने वाले क्लबों और क्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव खोसला, चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी, डीसीएस जनक सिंह, सचिव समीर गुप्ता, पीआरओ नरेंद्र महाजन और डिस्ट्रिक्ट पीआरओ संजीव गुप्ता ने ताजपोशी समारोह में आए सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस समारोह को सफल बनाने में सभी सदस्यों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया है।

Also Read : CM Reviews Property ID Verification With VC मुख्यमंत्री ने वीसी से की प्रॉपर्टी आईडी वैरिफिकेशन की समीक्षा

मिलकर करें समाजसेवा, तभी होगा ध्येय पूरा Lions Club Pathankot

उन्होंने विभिन्न क्लबों से आए पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया, जिनकी ओर से समारोह में उपस्थित होकर अपने संबोधन में क्लब के कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव खोसला ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ मिलकर समाजसेवा के कार्यों को आगे निरंतर जारी रखेंगे और इस नेक कार्य के साथ अधिक से अधिक लोगों को आगे भी जोड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के उद्देश्य को पूर्ण करने में लायंस क्लब पठानकोट हमेशा अहम भूमिका निभाती रहेगी।

Also Read : Night Curfew Implemented In District जिला में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कफ्र्यू लागू

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook