राज चौधरी, पठानकोट:
लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में आर्य महिला कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेंद्रू उपस्थित हुए |
इस दौरान प्रोजेक्ट चेयरमैन एवं पीआरओ नरेंद्र महाजन के नेतृत्व में क्लब की ओर से आर्य महिला कॉलेज में पढ़ने वाली जरूरतमंद परिवारों की मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु 15000 रूपए की छात्रवृत्ति भेंट की गई तथा उक्त छात्रवृत्ति कॉलेज की एडवाइजर रंजू निझावन एवं प्रिंसिपल मीना कुमारी को सुपुर्द की गई |  अध्यक्ष राजीव खोसला एवं पीआरओ नरेंद्र महाजन ने कहा कि देश व समाज को सही राह पर लेकर जाने हेतु हर किसी का शिक्षित होना जरूरी है तथा एक बेटी के पढ़ने से दो परिवार शिक्षित होते हैं इसलिए हर किसी को अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना चाहिए तथा जो लोग कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ होते हैं उनकी शिक्षा का खर्च समाज के समर्थ लोगों को उठाना चाहिए तथा इस कार्य हेतु लायंस क्लब पठानकोट भी हमेशा योगदान देती रहेगी | इस अवसर पर पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेंद्रू ने भी नरेंद्र महाजन द्वारा आज के इस प्रोजेक्ट में दिए गए योगदान के लिए उनकी सराहना की तथा क्लब के कार्यो की प्रशंसा की| इस अवसर पर लायन लेडी मंजू गुप्ता के अलावा क्लब महासचिव समीर गुप्ता, कैशियर हरजीत सिंह, विजय पासी, जनक सिंह, अवतार अबरोल, अमित पुंज, डॉ.एम.एल अत्री, डा. तरसेम सिंह, शरणजीत सिंह आदि उपस्थित थे