Lions Club Pathankot लायंस क्लब पठानकोट की ओर से बने विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस

0
657
Lions Club Pathankot

Lions Club Pathankot लायंस क्लब पठानकोट की ओर से बने विद्यार्थियों के ड्राइविंग लाइसेंस

राज चौधरी, पठानकोट:

Lions Club Pathankot : लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष लायन राजीव खोसला एमजेएफ की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट कार्यालय पठानकोट में विद्यार्थियों के (Lions Club Pathankot) लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु एक कैंप का आयोजन किया। इस दौरान चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी ने बताया कि लायंस क्लब पठानकोट द्वारा सुजानपुर में आयोजित किए। कैंप में 30 विद्यार्थियों की ओर से आवेदन फॉर्म भरे गए थे, जिनकी कार्यवाई को पूरा करवाने के बाद आज उनके टेस्ट कराए हैं।

भविष्य में भी कैंप लगाने का वादा

इसमें पास होने वाले विद्यार्थियों के जल्द ही लाइसेंस बनवा कर उन्हें वितरित किए जाएंगे। इस दौरान डॉ.एम.एल अत्री की ओर से विद्यार्थियों के मेडिकल भी किए। उन्होंने साथ ही विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति भी जागरूक किया। कहा कि लायंस क्लब की ओर से आगे भी ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे।(Lions Club Pathankot) उन्होंने इन कैंपों में सहयोग देने के लिए ट्रांसपोर्ट कार्यालय से रमेश एवं समूह स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर सचिव समीर गुप्ता पीआरओ नरेंद्र महाजन चेयरमैन प्रोजेक्ट विजय पासी,  डिस्टिक पीआरओ संजीव गुप्ता, पंकज मेहता, राज सोनी, अनुराग वाही, ट्रांसपोर्ट कार्यालय से एमटीसी रमेश, विष्णु और मुकेश उपस्थित थे।